भिवानी: रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे शख्स को आया हार्ट अटैक, मंच पर ही मौत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सबने इसे एक्टिंग समझा और तालियां बजाते रहे, मगर स्टेज पर ही कलाकार की मौत हो गई..!!

हरियाणा के भिवानी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामलीला मंचन के दौरान हनुमान का रोल निभा रहे कलाकार श्रीराम के पैरों में गिर गए। सबने इसे एक्टिंग समझा और तालियां बजाते रहे, मगर स्टेज पर ही कलाकार की मौत हो गई।

सोमवार को भिवानी के जवाहर चौक में रामलीला का आयोजन किया गया। इसी दौरान हनुमान का किरदार निभा रहे एक्टर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हनुमान का रोल निभाते-निभाते ही कलाकार श्रीराम के चरणों में गिर पड़े और राम के चरणों में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस बीच वहां मौजूद लोग यही समझते रहे कि हनुमान का किरदार निभाने वाले हरीश मेहता एक्टिंग कर रहे हैं तो वे भी तालियां बजाते रहे।

जब काफी देर तक हरीश मेहता नहीं उठे तो मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने और जगाने की कोशिश की। लेकिन, जब वह नहीं उठे तो उन्हें हनुमान की पोशाक में एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरीश मेहता की मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके साथ ही साथी कलाकारों ने रामलीला के दौरान प्रस्तुति देकर हरीश मेहता के निधन पर शोक जताया।

मृतक हरीश मेहता पिछले 25 सालों से हनुमान का किरदार निभा रहे थे। वह बिजली विभाग से जेई पद से सेवानिवृत्त हुए थे।