दिल्ली में कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने ईडी को सांसद संजय सिंह की पांच दिन की रिमांड दी है. ईडी ने दस दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन पांच दिन की रिमांड दी गई.
मामले में सुनवाई के दौरान आप नेता संजय सिंह ने कोर्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. इस कारण ये लोग ऐसा करवा रहे हैं. वहीं सिंह का पक्ष रख रहे वकील मोहित माथुर ने कहा कि किस आधार पर गिरफ्तार किया गया ये बताया जाए. हमें रिमांड पेपर दिया जाए.
वहीं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर झूठा केस लगाने का आरोप लगाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग सारे झूठे केस लगा रहे हैं. इतने केस लगा लिए, इतनी जांच कर ली लेकिन कुछ निकलता तो है नहीं.
सिंह को दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को उनके नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर कई घंटों की छापेमारी और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. दरअसल ईडी का आरोप है कि कुछ डीलर को फायदा पहुंचाने के लिए लिए कथित तौर पर रिश्वत ली गई थी.