अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले तीन संदिग्ध पकड़े गए हैं। UP ATS ने तीन संदिग्धों को पकड़ा है। तीनों संदिग्ध आतंकी अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। इसके बाद अयोध्या में हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धमकी मिली है।
चेकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से ATS ने हिरासत में लिया है। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से सम्बन्ध होना प्रकाश में नहीं आया है। अयोध्या समेत पूरी UP में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा की गई है। SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS अयोध्या में मोर्चा संभाले हुए हैं। अयोध्या से जुड़ी सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। काशी-मथुरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
इधर खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने ऑडियो संदेश भेजा है। इसमें कहा गया है कि आपको SFJ से कोई नहीं बचा सकता। ऑडियो मैसेज में उसने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहा राम मंदिर समारोह आपको (CM योगी) SFJ से कोई नहीं बचा नहीं पाएगा। जरूरत पड़ने पर राजनीतिक हत्याएं करेंगे।
गौरतलब है कि पुलिस ने अयोध्या में खालिस्तान समर्थक 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पन्नू का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके खिलाफ झूठा केस बनाया जा रहा है। SFJ की तरफ से 22 जनवरी को इसका जवाब दिया जाएगा।