Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने की फायरिंग, 1 बजे तक 44.55 फीसदी हुआ मतदान


स्टोरी हाइलाइट्स

Chhattisgarh Elections 2023: मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 20 पर पहले चरण के तहत वोट डाले जा रहे है. चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 1 बजे तक मिजोरम में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गए हैं. यहां 1 बजे तक 52.73 फीसदी मतदान हुआ है.

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ. पहले चरण के तहत 20 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. जबकि, बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. हालांकि, वोटिंग के दौरान एक जगह से नक्सली हमले की खबर सामने आई हैं.

छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट को अंजाम दिया. वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. यह पूरा मामला कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का है. जहां पर दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.

ख़बरों के मुताबिक, मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां चलाई थी. इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआईजी की टीम मौके पर तैनात है. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक हुआ 23 फीसदी मतदान-

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान हुआ है, जो सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत था. यहां पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह है. हालांकि, राज्य की नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही मतदान होगा. बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.