MP News: PFI के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन! भोपाल में डाली रेड, मिला फंडिंग कनेक्शन


MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI की फंडिंग से जुड़े मामले में NIA की टीम ने छापेमार कार्रवाई की हैं.

NIA की टीम आज सुबह करीब 4 बजे भोपाल के खानू गांव में रेड डालने पहुंची. इस दौरान करीब चार से पांच घंटे तक चली छापेमारी की इस कार्रवाई में एक घर से कुछ कागजात जब्त किए गए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान NIA को पीएफआई फंडिंग के सबूत भी मिले हैं. इतना ही नहीं पीएफआई के टेरर फंडिंग मामले को लेकर NIA देश भर में छापेमारी कर रहा है. 

आज सुबह ही NIA की अलग-अलग टीमों ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर समेत करीब 6 राज्यों में कई जगहों पर छापे मारे हैं. 

बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) संगठन को देशविरोधी गतिविधियों के चलते पिछले साल ही केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है.