बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों का अनोखा विरोध, सांप लेकर पहुंचे विधानसभा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP Budget Session: युवाओं को रोजगार न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सांप हाथ में लेकर भाजपा सरकार का कड़ा विरोध किया..!!

MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने सरकार के ख़िलाफ तीखे तेवर दिखाए। कांग्रेस विधायकों में बेरोजगारी के मुद्दे पर अनोखा विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष के नेता उमंग सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने एक टोकरी में नकली सांप और तख्तियां लेकर रोजगार के मुद्दे पर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।  

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठ चुकी है सरकार! प्रदेश के लगभग हर सरकारी विभाग में पद रिक्त हैं मगर फिर भी सरकार नौकरियां न देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों कर रही है? क्या ये सरकार की वादा खिलाफी है या युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश! 

सिंघार ने आगे कहा, रोजगार दो, या कुर्सी छोड़ो: मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ो! बेरोजगार युवाओं के हक के लिए सदन से सड़क तक कांग्रेस पार्टी की ये लड़ाई इसी जोश के साथ जारी रहेगी। 

बेरोजगार युवाओं को सांप बनकर कब तक डसेगी भाजपा सरकार! विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायकों के साथ सांप हाथ में लेकर भाजपा सरकार का कड़ा विरोध किया। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। हजारों सरकारी पद खाली हैं, फिर भी युवा बेरोजगार क्यों हैं? 

सरकार का वादा था कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठी है और हर दिन बेरोजगार युवाओं को डस रही है। - प्रदेश का युवा सरकार से सवाल कर रहा है कि MPPSC भर्ती क्यों रोकी गई? - क्या युवाओं के साथ वादाखिलाफी कर रही है सरकार? - क्या युवाओं के रोजगार देने का वादा सिर्फ धोखा है? युवाओं को डसना बंद करे, हर बेरोजगार के सवालों का जवाब दे भाजपा सरकार!