जबलपुर एवं सतना सहित 20 कृषि उपज मंडियों में स्थापित होंगे पैकेजिंग प्लांट्स


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्लांटों की स्थापना होने से किसानों द्वारा मंडी प्रांगण में लाई गई कृषि उपज गेंहू, सोयाबीन, धान, चना, मक्का, मूंग आदि का नि:शुल्क क्लीनिंग, ग्रेडिंग करवा सकेंगे..!!

भोपाल: राज्य कृषि मंडी बोर्ड वर्तमान वित्तीय वर्ष में किसानों की सुविधा के लिए क्लीनिंग, ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग प्लांट्स की स्थापना प्रदेश के जबलपुर एवं सतना सहित विभिन्न 20 मंडियों में करने जा रहा है। इन प्लांटों की स्थापना होने से किसानों द्वारा मंडी प्रांगण में लाई गई कृषि उपज गेंहू, सोयाबीन, धान, चना, मक्का, मूंग आदि का नि:शुल्क क्लीनिंग, ग्रेडिंग करवा सकेंगे। ग्रेडिंग कार्य कराने से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मंडी प्रांगण में प्राप्त होगा। 

यह किसानों की आय को दो गुना करने के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु एक प्रयास है। 20 मंडियों में 5 टन प्रति घंटा तथा 10 टन प्रति घंटा की क्लीनिंग, ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग होगी। ये प्लांट्स जबलपुर एवं सतना के अलावा उज्जैन, देवास, गुना, बदनावर, पिपरिया, नीमच, सिवनी, खंडवा, बुरहानपुर, अशोकनगर, गंजबासौदा, इटारसी, हरदा, जावरा, आष्टा, बैरसिया, सीहोर एवं आगर मंडी में लगेंगे।