भोपाल: राज्य सरकार ने छतरपुर जिले के खजुराहो में हर साल फरवरी माह में होने वाले खजुराहो नाट्य सामारोह का नाम बदल दिया है तथा अब यह खजुराहो नटराज महोत्सव कहलायेगा।
नाम परिवर्तन मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर संस्कृति विभाग द्वारा हुआ है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1975 से अब तक कुल 51 खजुराहो नाट्य समारोह हो चुके हैं तथा अगले वर्ष 2026 में फरवरी माह में 52 वां समारोह आयोजित होगा।
इसमें संस्कृति विभाग द्वारा एक सप्ताह का शास्त्रीय नृत्य उत्सव करवाया जाता हैं, जिसमें भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी, कुचिपुड़ी, मणिपुरी, मोहिनीअट्टम, कथकली, यक्षगान आदि की भव्य शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां विख्यात कलाकारों द्वारा होती हैं। यह यूनेस्को द्वारा घोषित वल्र्ड हेरीटेज साईट खजुराहो के मंदिर परिसर में आयोजित होता है।
डॉ. नवीन आनंद जोशी