पोर्टल पर स्वीकृत किये बिना ही कल्याणी विवाह योजना में भुगतान हुये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कल्याणी विवाह के सर्वाधिक आवेदन आठ जिलों सागर, छतरपुर, मुरैना, कटनी, भोपाल, छिन्दवाड़ा, दमोह एवं बालाघाट में आये हैं तथा इन जिलों में लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश भी दिये गये हैं..!!

भोपाल: राज्य के छतरपुर जिले में बिना पोर्टल पर स्वीकृत करे मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह के आवेदनों पर भुगतान कर दिया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पोर्टल पर स्वीकृत ई साईन करने के उपरान्त ही भुगतान करने की कार्यवाही की जाये एवं भुगतान की जानकारी को विवाह पोर्टल पर दर्ज किया जाये। कल्याणी विवाह के सर्वाधिक आवेदन आठ जिलों सागर, छतरपुर, मुरैना, कटनी, भोपाल, छिन्दवाड़ा, दमोह एवं बालाघाट में आये हैं तथा इन जिलों में लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश भी दिये गये हैं।

इसी प्रकार, मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सर्वाधिक आवेदन भी आठ जिलों यथा सागर, विदिशा, छतरपुर, धार, बैतूल, मुरैना, रायसेन एवं मंदसौर में आये हैं जोकि लंबित हैं, इनके भी समय सीमा में निराकरण के निर्देश मुख्यालय से जारी इस हिदायत के साथ दिये गये हैं कि अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर जिला अधिकारियों एवं संबंधित स्थानीय निकाय के सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों पर जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी।
डॉ. नवीन जोशी