पीएम जनमन योजना, सबका साथ-सबका विकास की भावना पर आधारित: राज्यपाल पटेल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्यपाल दतिया के हंसापुर में जन संवाद एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरित..!!

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि पीएम जनमन योजना सबका साथ-सबका विकास की भावना पर आधारित जनजाति कल्याण की अभूतपूर्व योजना है। जनजाति समुदाय की प्रगति और सशक्तिकरण का मार्ग है। राज्यपाल पटेल रविवार को दतिया ज़िले के भांडेर विकासखंड के ग्राम हंसापुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनजाति कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण पर आधारित अनेक योजनाओं से ग़रीब, वंचित और ज़रूरतमंद वर्ग को लाभ मिल रहा है। उनका जीवन बेहतर हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को ज़रूरतमंदों तक पहुँचाना प्रशासन की महत्ती ज़िम्मेदारी है। उन्होने उपस्थित जनों से अपील की है कि वे शासन की योजनाओं का लाभ ज़रूर ले। राज्यपाल पटेल ने क्षय रोग के इलाज और शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता के संबंध में जानकारी दी। पीएम आवास, मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

पार्वती को कराया गृह प्रवेश

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रविवार को दतिया जिले की भाण्ड़ेर विकासखंड के ग्राम हंसापुर की हितग्राही पार्वती को उनके आवास में प्रवेश कराया। नए घर की बधाई दी। पार्वती से आत्मीय संवाद में कहा कि अपना घर केवल संरचना भर नहीं है, यह बच्चों के बेहतर भविष्य की पहल है। उन्होंने पार्वती से शासन की अन्य योजनाओं लाभान्वित होने के संबंध में चर्चा की।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से हितलाभ वितरण किया उन्होने क्षय और सिकल सेल रोगियो को फूड बास्केट प्रदान किए। मातृत्व वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास की सहायता, आहार अनुदान, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड एवं वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किये। राज्यपाल पटेल द्वारा सभी पढ़े- सभी बढ़े की भावना के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को स्टडी किट भी प्रदान की गई।