Regional Industry Conclave: प्रदेश में बढ़ेगा निवेश, अब तक मिले 1,80,000 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव-CM


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम मोहन यादव ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से अब तक कुल 1,80,000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं..!!

मुख्यमंत्री डा. यादव ने बताया औद्योगिक निवेश की रफ्तार को बढ़ाने के लिए संभाग स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से अब तक कुल 1,80,000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं।

इससे 1.5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सीएम डॉ. यादव ने बताया कि गत दिवस ग्वालियर में आयोजित रीजनल कॉन्क्लेव में 8,500 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

अब तक प्रदेश में उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किया जा चुका है। इन कॉनक्लेव के अलावा मुम्बई, बेंगलुरू और कोयम्बटूर में किये रोड शो के माध्यम से कुल 1,80,000 करोड रुपए के प्रस्ताव मिले हैं। इससे लगभग डेढ़ लाख व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। 

आने वाले समय में भी सागर और रीवा में भी रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव प्रदेश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। ।

रोजगार-परक उद्योगों जैसे ग्रामीण, लघु और कुटीर उद्योग तथा पर्यटन उद्योग पर विशेष ध्यान अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित कर अगले 5 साल में चरणबद्ध तरीके से 3.5 लाख करोड रुपए के वार्षिक बजट को 7 लाख करोड़ रुपए तक ले जाने की योजना है।

आपको बता दें हाल ही में ग्वालियर में हुई रीज़नल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में 8,500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे लगभग 35,000 रोजगार के अवसर पैदा हुए मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल भूमिपूजन एवं रु. 1,586 करोड़ रुपये के निवेश से 47 इकाइयों का उद्घाटन किया गया। 120 इकाइयों को भूमि आवंटन हेतु आशय पत्र जारी, 8 निवेश सुविधा केन्द्रों का उद्घाटन भी किया। ग्वालियर समिट के दौरान कुल रु. 8,000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिससे लगभग 35,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।