सीएम का वर्तमान स्टेट हेलीकाप्टर ध्वनि प्रदूषण मुक्त है


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम के लिये वर्तमान में संचालित स्टेट हेलीकाप्टर ईसी-155 बी वन पूरी तरह ध्वनि प्रदूषण मुक्त है..!!

भोपाल: राज्य सरकार के विमानन विभाग के पास सीएम के लिये वर्तमान में संचालित स्टेट हेलीकाप्टर ईसी-155 बी वन पूरी तरह ध्वनि प्रदूषण मुक्त है। दरअसल यह मामला गत विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने उठाया था जिसमें उस समय जानकारी एकत्रित की जा रही है, का जवाब दिया गया था। परन्तु अब यह जानकारी विमानन विभाग द्वारा विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध करा दी गई है जिसमें भारत सरकार द्वारा जारी उसे सर्टिफिकेट की प्रति दी गई है जिसमें उक्त हेलीकाप्टर को पूरी तरह ध्वनि प्रदूषण मुक्त बताया गया है। 

सर्टिफिकेट में बताया गया है कि अफेक्टिव पर्सीव्ड नोईस लेवल यानि ईपीएनडीबी 95.7 है जबकि उक्त हेलीकाप्टर टेकऑफ के वक्त ईपीएनडीबी 92.2 शोर करता है और फ्लाईंग के दौरान 88.9 ईपीएनडीबी शोर करता है जोकि मानक से कम है।