द फैमिली मैन 2 की धृति बनी नेशनल क्रश; जाने कौन है ये एक्ट्रेस ? 'द फैमिली मैन 2' ने दर्शकों के जेहन में जगह बना ली है। सीरीज के सभी कलाकारों को .....
द फैमिली मैन 2 की धृति बनी नेशनल क्रश; जाने कौन है ये एक्ट्रेस ?
'द फैमिली मैन 2' ने दर्शकों के जेहन में जगह बना ली है। सीरीज के सभी कलाकारों को खास सराहना मिल रही है. सोशल मीडिया पर श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी की बेटी का किरदार निभाने वाली धृति तिवारी की भी चर्चा हो रही है. नेटिज़न्स ने उन्हें नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया है. लेकिन दर्शक सोच रहे हैं कि ये एक्ट्रेस कौन है.द फैमिली मैन 1 और 2 में धृति की भूमिका में अश्लेषा ठाकुर युवा अभिनेत्री हैं।अश्लेषा ने 2017 में 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' नाम के टीवी सीरियल से अपने कैरियर की शुरुआत की थी।अश्लेषा अब तक हिमालय, किसान, कम्फर्ट, कैडबरी और बजाज जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।'फैमिली मैन' सीरीज में अश्लेषा के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज
के सर्वांगीण विकास और सामाजिक
समरसता को सुदृढ़ करने के लिए
राज्य सरकार संविधान निर्माता
डॉ. भीमराव अंबेडकर की सामाजिक
समरसता की भावना के अनुसार सतत - 04/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
सिंगरौली प्रदेश का सीमावर्ती,
खनिज सम्पन्न और सर्वप्रिय
जिला है। सिंगरौली को शीघ्र ही
मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने
वाली है। अगले साल से यहां पढ़-लिखकर
डॉक् - 04/07/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शिक्षा मनुष्य के समग्र विकास की धुरी है और ‘सबको शिक्षा’ ही राज्य सरकार का विकास मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के हर बच्चे तक शिक्षा का प्रकाश - 04/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर निवासी
प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री
डॉ. एमसी डाबर के निधन पर गहरा
दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि
सेवा भावी चिकित्सक डॉ. डाबर की
सेवाएं मान - 04/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने दर्शन, वेद एवं
योग के माध्यम से विश्व कल्याण
का मार्ग प्रशस्त करने वाले,
राष्ट्रऋषि स्वामी विवेकानंद
की पुण्यतिथि पर विनम्र
श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री
ड - 04/07/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी एवं भारतीय
राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक
श्रद्धेय पिंगली वेंकैया की
पुण्यतिथि पर भावभीनी
श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री
डॉ. यादव ने क - 04/07/2025
राज्य
शासन द्वारा मानव अधिकार आयोग
के सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन
को अपने पद के साथ आगामी आदेश तक
मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष के
रूप में प्राधिकृत किया गया है। राज्य
शासन द्वारा 4 जुलाई 2025 शु - 04/07/2025
प्रधान
महालेखाकार द्वितिय द्वारा
भोपाल में सामान्य भविष्य निधि
के गुमशुदा कटौत्रों से
संबंधित समस्याओं के निराकरण
और कर्मचारियों में जागरूकता
बढ़ाने के उद्देश्य से भोपाल के
तीन प्रमुख कोषालयों - 04/07/2025
खेल
एवं युवा कल्याण मंत्री और हरदा
जिले के प्रभारी मंत्री श्री
विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है
कि विद्यार्थी समाज एवं
राष्ट्र के पुनउर्त्थान के
लिये अध्ययन करें। मंत्री श्री
सारंग ने कहा कि मुख् - 04/07/2025
राज्य
शासन द्वारा एमडी मध्यप्रदेश
पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी
लिमिटेड का प्रभार एमडी पूर्व
क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
श्री अनय द्विवेदी को दिया गया
है। वर्तमान एमडी पॉवर
ट्रांसमिशन श्री सुनील तिवार - 04/07/2025
पुख्ता
सुरक्षा उपायों और विशेष नियम
एवं शर्तों को लागू करने की
अनिवार्यता के साथ मध्यप्रदेश
सरकार ने महिलाओं को दुकानों,
वाणिज्यिक संस्थानों और
कारखानों में रात की पाली (नाइट
शिफ्ट) में काम कर - 04/07/2025
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस शुक्रवार को प्रदेश भर में ‘स्वैच्छिकता पर्व’ के रूप में मनाया गया। ‘संगच्छध्वम संवदध्वम’ की भावना के साथ आयोजित इस कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालयों पर विभिन - 04/07/2025
नगरीय प्रशासन एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे की उपस्थिति में शुक्रवार को
राजधानी भोपाल के ई-7 क्षेत्र में जैट पेचर तकनीक के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में सड़कों पर गड्ढों को भरने के कार्य - 04/07/2025