द फैमिली मैन 2 की धृति बनी नेशनल क्रश; जाने कौन है ये एक्ट्रेस ?


स्टोरी हाइलाइट्स

द फैमिली मैन 2 की धृति बनी नेशनल क्रश; जाने कौन है ये एक्ट्रेस ? 'द फैमिली मैन 2' ने दर्शकों के जेहन में जगह बना ली है। सीरीज के सभी कलाकारों को .....

द फैमिली मैन 2 की धृति बनी नेशनल क्रश; जाने कौन है ये एक्ट्रेस ?

Ashlesha Thakur 'द फैमिली मैन 2' ने दर्शकों के जेहन में जगह बना ली है। सीरीज के सभी कलाकारों को खास सराहना मिल रही है. सोशल मीडिया पर श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी की बेटी का किरदार निभाने वाली धृति तिवारी की भी चर्चा हो रही है. नेटिज़न्स ने उन्हें नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया है. लेकिन दर्शक सोच रहे हैं कि ये एक्ट्रेस कौन है. Ashlesha Thakur द फैमिली मैन 1 और 2 में धृति की भूमिका में अश्लेषा ठाकुर युवा अभिनेत्री हैं। Ashlesha Thakur अश्लेषा ने 2017 में 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' नाम के टीवी सीरियल से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। Ashlesha Thakur अश्लेषा अब तक हिमालय, किसान, कम्फर्ट, कैडबरी और बजाज जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। Ashlesha Thakur 'फैमिली मैन' सीरीज में अश्लेषा के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।