इंदौर: पूर्व सांसद प्रेम चंद गुड्डू ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को आभार पत्र लिखते हुए अहिल्याबाई सेंचुरी बनाने के पहल का स्वागत किया है। गुड्डू ने मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव को संबोधित अपने पत्र में कहा है कि आप न केवल देवी अहिल्याबाई के सच्चे अनुयायी है बल्कि वन्य प्राणी और पर्यावरण के संवर्धक भी है। लोकमाता अहिल्याबाई सेंचुरी के गठन से पूरे मालवांचल खासकर इंदौर, खरगोन और बड़वानी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
गुड्डू ने अपने पत्र में लिखा है कि इंदौर के सांसद शंकर ललवानी और स्थानीय विधायकों की सहमति से स्पष्ट संकेत है कि मालवा का प्रत्येक जनप्रतिनिधि लोकमाता देवी अहिल्याबाई सेंचुरी बनाने के पक्षधर है। प्रस्तावित अहिल्याबाई होलकर अभयारण्य की ओर भी मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ, यह प्रस्ताव पिछले कई वर्षों से शासन के पास विचाराधीन है।
उन्होंने लिखा है कि 3278.821 हेक्टेयर में प्रस्तावित इस अभयारण्य का संपूर्ण क्षेत्रफल आरक्षित वन है, जिसमें सभी अधिकार राज्य शासन के पास निहित हैं जिससे इसे बड़ी आसानी और शीघ्रता से अभयारण्य बनाया जा सकता है। इस क्षेत्र में कोई भी गाँव या पट्टे की ज़मीन नहीं है और आस-पास के ग्रामीणों के निस्तार, भविष्य में सड़क चौड़ीकरण आदि विकास कार्यों हेतु समुचित जगह का प्रावधान भी रखा गया है, जिससे किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का हनन या विकास कार्यों में बाधा न हो सके।
डॉ. यादव को पत्र लिखकर गुड्डू ने उन्हें बताया है कि अभयारण्य बनने से यहाँ पर्यटन विकसित होगा और जनमानस के लिए रोज़गार के नए अवसर बनेंगे जिससे राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा। इन सब हितों के लिए शासन का कोई ख़ास खर्च भी नहीं होगा, क्योंकि मौजूदा अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा ही नव-निर्मित अभयारण्य का प्रबंधन किया जा सकता है।