भोपाल: राज्य सरकार ने वनों के संरक्षण के लिये वन मुख्यालय को 160 नये वाहन खरीदी की स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति अलग-अलग प्रस्तावों के तहत दी गई है। जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार, पहले प्रस्ताव के तहत 64 नये वाहन वर्ष 2025-26 में खरीदे जाने थे परन्तु अब इसे इसी वित्त वर्ष में क्रय करने की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा, 10 ट्रक खरीदने के दूसरे प्रस्ताव की भी मंजूरी दी गई है। इसी प्रकार, 102 नये वाहन अलग से क्रय करने के प्रस्ताव के विरुध्द 50 वाहन क्रय करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, केंद्र के प्रस्ताव अनुसार, 34 नये वाहन खरीदने की मंजूरी दी गई है जिसके लिये शर्त रखी गई है कि पहले से जो 84 वाहन किराये पर चल रहे हैं, उनमें से 34 किराये के वाहन कम किये जायेंगे। इस प्रकार, कुल 160 नये वाहन खरीदे जायेंगे।