MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का सोमवार 24 मार्च को आखिरी दिन है। 18 विधायकों ने ध्यानाकर्षण लगाया है। कार्यवाही में सत्र के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला जाएगा।
विधायकों ने जबलपुर नगर निगम में लीजहोल्ड को फ्रीहोल्ड में बदलने की मनमानी प्रक्रिया की ओर ध्यान आकर्षित किया है। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में स्टेडियम के अधूरे निर्माण की ओर ध्यानाकर्षण किया गया है। सतना मेडिकल कॉलेज परियोजना का डिजाइन बदलने के संबंध में सदन में ध्यानाकर्षण कराया गया है।
विधायकों ने राज्य में वनों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित फसल बीमा उपलब्ध न होने की ओर ध्यानाकर्षणकिया है। इसके अतिरिक्त, राज्य में नये राज्य राजमार्गों की घोषणा न किये जाने की ओर भी ध्यानाकर्षणकिया गया है।
सदन में 75 आवेदन प्रस्तुत किये जायेंगे। अंतिम दिन सरकार मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी विधेयक, नगर तथा ग्राम निवेश विधेयक 2025 लाएगी।