भोपाल में पर्यटन निगम की लेक व्यू होटल निजी निवेशक को 87 साल के लिये दी जायेगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एमपी पर्यटन निगम की लेक व्यू होटल को अब निजी निवेशक को पीपीपी मोड पर डिजायन, निर्माण, वित्त, संचालन, हस्तांतरण यानि डीबीएफओटी आधार पर 87 साल की लीज पर दी जायेगी..!!

भोपाल: राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित एमपी पर्यटन निगम की लेक व्यू होटल को अब निजी निवेशक को पीपीपी मोड पर डिजायन, निर्माण, वित्त, संचालन, हस्तांतरण यानि डीबीएफओटी आधार पर 87 साल की लीज पर दी जायेगी। इसका प्रावधान पर्यटन विभाग ने जारी कर दिया है।

दरअसल इस खसरा क्रमांक 21/3 में 7.16 एकड़ में बनी लेक व्यू होटल की लीज अवधि 20 जुलाई 2042 तक है तथा अब इसे नये निर्णय अनुसार, 60 वर्ष यानि अगली शताब्दी 2102 तक और बढ़ाई जायेगी। यही नहीं, इस 60 वर्ष के बाद भी 10 वर्ष और लीज अवधि बढ़ाने का भी प्रावधान किया गया है। पर्यटन निगम अब इस लीज को सबलीज पर निजी निवेशक को दे सकेगा।