भोपाल। राज्य सरकार ने भोपाल, जबलपुर, इंदौर एवं ग्वालियर मुख्यालय में नगर निगम सीमा में निवासरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवकों (कार्यभारित तथा आकस्मिक निधि से वेतन प्राप्त करने वाले भी शामिल) का वाहन/परिवहन भत्ता 13 साल बाद बढ़ा दिया है।
अब इन्हें 200 रुपये प्रति माह के स्थान पर 384 रुपये और नि:शक्त कर्मचारियों को 350 रुपये के स्थान पर 671 रुपये प्रति माह दिया जायेगा।
यह वृध्दि मई 2025 से प्रभावशील की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं।