वारासिवनी में बाघ के हमले से आदिवासी की मौत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वनक्षेत्र में शुक्रवार को बाघ ने 65 वर्षीय मंगरू गोंड हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई..!!

भोपाल: बालाघाट के वारासिवनी परिक्षेत्र के अंतर्गत स्मरमा बीट के वन कक्ष क्रमांक 472 (PF) के वनक्षेत्र में शुक्रवार को बाघ ने 65 वर्षीय मंगरू गोंड हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सिरपुर तहसील के थाना कटंगी घटित हुआ। पुलिस द्वारा जनहानि प्रकरण दर्ज किया गया। वन विभाग द्वारा प्रकरण तैयार कर शासन द्वारा संबंधित परिवार को मुआवजा की राशि प्रदाय करने हेतु कार्यवाही की गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार को प्रातः 7 बजे ग्राम के अन्य व्यक्तियों के साथ पीहरी तोडने के लिये सरकारी जंगल गया था। देर रात घर वापस नहीं आने पर शुक्रवार को मृतक के बेटे द्वारा ग्राम के अन्य व्यक्तियों के साथ उसको ढूँढने सरकारी जंगल गये। तब उसके पिता का शव जंगल में दिखाई दिया तथा इसकी सूचना वन विभाग को दिया।