मप्र के पांच निजी निवेशकों को पर्यटन विस्तार हेतु दिया साढ़े दस करोड़ का अनुदान


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

निजी निवेशक वर्षा इण्डस्ट्रीज प्रालि नई दिल्ली ने कान्हा जंगल कैम्प कान्हा जिला बलाघाट में वाइल्ड लाईफ रिसोर्ट को विकसित करने में कुल 5 करोड़ 90 लाख 63 हजार 119 रुपये व्यय किये..!!

भोपाल: मप्र में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार हेतु राज्य सरकार ने बाहरी प्रदेशों के पांच निजी निवेशकों को 10 करोड़ 65 लाख 18 हजार 762 रुपये का अनुदान दिया है। प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, निजी निवेशक वर्षा इण्डस्ट्रीज प्रालि नई दिल्ली ने कान्हा जंगल कैम्प कान्हा जिला बलाघाट में वाइल्ड लाईफ रिसोर्ट को विकसित करने में कुल 5 करोड़ 90 लाख 63 हजार 119 रुपये व्यय किये जिस पर उसे पर्यटन योजना अनुसार, 86 लाख 90 हजार 328 रुपये अनुदान दिया गया। 

इसी प्रकार, समीर प्रकाश माहेश्वरी नागपुर महाराष्ट्र द्वारा होटल गिरी श्रृंगार दर समर हाऊस पचमढ़ी में स्टेण्डर्ड होटल के निर्माण पर कुल 10 करोड़ 16 लाख 1 हजार रुपये व्यय किये जिस पर उसे 5 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। 

एक्सोटिक हास्पिटलिटी नागपुर प्रालि नागपुर महाराष्ट्र द्वारा सिवनी के खवासा में तथास्तु रिसोर्ट विकसित किया गया जिस पर कुल 12 करोड़ 64 लाख 93 हजार 64 रुपये व्यय किये गये जिस पर उसे 1 करोड़ 68 लाख 18 हजार 458 रुपये अनुदान दिया गया। 

ओसवाल मोटेल्स एण्ड रिसोट्र्स लिमिटेड आगरा उप्र ने ओरछा पैलेस में कन्वेंशन सेंटर विकसित किया गया जिस पर उसने 64 करोड़ 27 लाख 69 हजार 28 रुपये व्यय किये जिस पर उसे 7 करोड़ 51 लाख 67 हजार 16 रुपये अनुदान दिया गया। 

सयाजी होटल्स लिमिटेड चेन्नई तमिलनाडु ने अम्बर कन्वेंशन सेंटर इंदौर में कन्वेंशन सेंटर विकसित किया जिस पर उसने कुल 37 करोड़ 19 लाख 32 हजार 31 रुपये व्यय किये जिस पर उसे 7 करोड़ 29 लाख 93 हजार 260 रुपये अनुदान दिया गया।