सीएम हेल्पलाईन में सवा दो लाख शिकायतें लंबित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सभी विभागों एवं जिलों से संबंधित कुल 2 लाख 13 हजार 293 शिकायतें लंबित हैं..!!

भोपाल: सीएम हेल्प लाईन में सभी विभागों एवं जिलों से संबंधित कुल 2 लाख 13 हजार 293 शिकायतें लंबित हैं, जिनमें 200 से 365 दिन से लंबित शिकायतें 58 हजार 234 हैं जबकि 365 दिन से अधिेक लंबित शिकायतें 87 हजार 300 हैं।

राज्य के लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रधान मंत्री मातृ वंदन योजना से संबंधित 48 हजार 404, पीएचई विभाग में नलजल योजना से संबंधित 5082, गृह विभाग में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न करने, पक्षकारों पर समझौते, राजीनामे के लिये दबाव डालने संबंधी 3 हजार 224, नगरीय प्रशासन विभाग में पीएम शहरी आवास योजना से संबंधित 2 हजार 946, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा अंतर्गत किये गये कार्य का मजदूरी भुगतान न किये जाने से संबंधित 1 हजार 793 तथा सामाजिक न्याय विभाग में वृध्दावस्था पेंशन योजना संबंधी 1 हजार 663 शिकायतें लंबित हैं।