भोपाल: प्रदेश के 413 नगरीय निकाय हैं तथा इन सभी में एक-एक नगर वन केंद्र के ग्रीन इण्डिया मिशन के तहत बनाये जायेंगे तथा अब तक 65 निकायों में नगर वन क्रियान्वित हो रहे हैं और 29 नगर वन और केंद्र सरकार ने स्वीकृत किये हैं। इससे प्रदेश में कुल 94 नगर वन हो जायेंगे जो देश में सर्वाधिक होंगे। इससे पूर्व आंध्रप्रदेश एवं तेलांगना राज्य में सर्वाधिक नगर वन थे लेकिन अब मप्र प्रथम स्थान पर आ गया है।
राज्य के वन विभाग के अधीन कार्यरत एमपी ग्रीन इण्डिया मिशन के प्रमुख पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि इसी सितम्बर माह में केंद्र सरकार ने 27 नगर वनों यथा बालाघाट, छतरपुर, रायसेन, मंडला, बैतूल, अलीराजपुर, बड़वानी, श्योपुर, पन्ना, उमरिया अमरकंटक, सतना, मैहर, छिन्दवाड़ा में तीन तथा बुरहानपुर, दमोह, राजगढ़, सीहोर में दो-दो के लिये इसी माह कुल 24 करोड़ 68 लाख 44 हजार 540 रुपये की राशि आवंटित की है।