15 वें वित्त आयोग की 25 करोड़ रु. से अधिक राशि का आहरण वित्त विभाग की अनुमति से होगा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

25 करोड़ रुपयों से अधिक के बिलों एवं चैक्स के कोषालयों से आहरण पर वित्त विभाग की पूर्वानुमति आवश्यक की गई है..!

भोपाल: राज्य के सरकारी कार्यालयों द्वारा 25 करोड़ रुपयों से अधिक के बिलों एवं चैक्स के कोषालयों से आहरण पर वित्त विभाग की पूर्वानुमति आवश्यक की गई है। इसमें अब पन्द्रहवें वित्त आयोग के केंद्र से प्राप्ति पश्चात आहरण के लिये रोक नहीं थी परन्तु अब इसमें भी 25 करोड़ रुपये से अधिक के बिलों एवं चैक्स के भुगतान को भी वित्त विभाग की अनुमति लेने के बाद ही करने का नया प्रावधान कर दिया गया है।