दिलजीत ने अपनी कुछ न्यू इयर वेकेशन फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमे वह बर्फीले पहाड़ो के बीच अपना न्यू इयर बनाते हुए नजर आ रहे है | सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद कंगना ने उन फ़ोटो को ट्रोल करते हुए उन्हें " लोकल क्रांतिकारी " बताया |

इसपर दिलजीत ने उन्हें एक विडियो शेयर कर जवाब दिया, लेकिन उसपर भी कंगना ने पलटवार किया, जिसके बाद दिलजीत और कंगना की जुबानी जंग और भी तेज हों गई और दिलजीत ने उन्हें अपना 'PR' रख लेने की बात तक कह दी |
कंगना और दिलजीत के बीच जुबानी जग़ इसलिए तेज हो गई थी क्योंकि, दिलजीत लगातार किसानों का समर्थन कर आन्दोलन में शामिल हों रहे है | एक और किसानों का आन्दोलन चल रहा है, वही आन्दोलन के बीच न्यू इयर वेकेशन के लिए चले जाने पर कंगना ने किया ट्रोल |
उन्होंने वेकेशन की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जिसपर कंगना ने ट्रोल कर लिखा " वाह भाई देश में आग लगाकर किसानों को सड़क पर बैठाकर लोकल क्रन्तिकारी विदेश में ठंड के मज़े ले रहा है "...
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1346062198167142400?s=20
इसपर दिलजीत ने किसानों का एक विडियो शेयर कर कंगना कों दिया जवाब...
https://twitter.com/diljitdosanjh/status/1346083423186612224?s=20
लेकिन कंगना ने इसपर भी जवाब देते हुए उन्हें लिखा "वक्त बताएगा दोस्त कौन किसानों के लिए लड़ा रहा है और कौन उनके विरोध में सौ झूठ एक सच को नहीं छुपा सकता, और जिसको सच्चे दिल से चाहते हो बह तुमसे कभी नफ़रत नहीं कर सकता, तुझे क्या लगता है तेरे कहने से पंजाब मेरे ख़िलाफ़ हो जाएगा ? हा हा इतने बड़े बड़े सपने मत देख तेरा दिल टूटेगा...
https://twitter.com/diljitdosanjh/status/1346099350506668032?s=20
लेकिन इन सब के बाद भी कंगना और दिलजीत की जुबानी जंग कम नहीं हुई | एक बार फिर दिलजीत ने कंगना को जवाब देते हुए, उन्हें किसानों का विरोधी बताया "पता नहीं आपको किसानों से क्या प्रॉब्लम है, मेडम हम सभी पंजाबी किसानों के साथ हैं और तुम्हारे बारे में तो कोई बात भी नहीं करता है। दिलजीत को सोशल मीडिया पर बार बार ट्रोल कर उन्हें अपनी सलाह देने से परेशान दिलजीत ने उन्हें कहा मैं तुम्हें अपना PR बना लेता हूं क्योंकि, मैं तुम्हारे दिमाग से कभी जाता ही नहीं हूं।