शुक्रवार 9 जनवरी की सुबह इंदौर के रालामंडल बाईपास पर एक तेज रफ्तार नेक्सन कार एक ट्रक से टकरा गई। जाने-माने आदिवासी नेता और पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर और एक अन्य युवक मानसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अनुष्का नाम की एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेरणा समेत चार दोस्त कार में घूमने निकले थे। शुक्रवार सुबह करीब 4-5 बजे रालामंडल बाईपास पर उनकी कार का कंट्रोल खो गया और वह पीछे से खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मानसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में बैठी चौथी लड़की अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार से शवों को निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एमबाई हॉस्पिटल भेज दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ या कार की तेज़ स्पीड की वजह से।
हादसे की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। बाला बच्चन कमलनाथ सरकार में होम मिनिस्टर रह चुके हैं और राज्य कांग्रेस में एक बड़े नेता हैं।
पुराण डेस्क