बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही- बिहार बंद रैली में बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

तेजस्वी-राहुल ने बीच सड़क पर की जनसभा, CO की गाड़ी रोकी..कहा, 'बिहार चुनाव चुराने की कोशिश'..!!

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मतदाता सूची सत्यापन के विरोध में महागठबंधन ने बुधवार को बिहार में चक्का जाम किया। पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं ने चक्का जाम किया। 

महागठबंधन ने बिहार बंद का ऐलान किया था। इसी सिलसिले में कांग्रेस समेत गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करने की कोशिश की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद भी सड़क जाम करने के लिए सड़कों पर उतरे। 

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव चुराने की कोशिश हो रही है। राहुल ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। जिला मुख्यालयों पर भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। राहुल और तेजस्वी पटना में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। वे आयकर चौक से वीरचंद पटेल पथ और शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकालने की पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़े।