भोपाल: राज्य सरकार के वन विभाग ने व्यापम द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2012 एवं 2013 में अनियमितता होने पर कुल चयनित 38 वनरक्षकों को निलम्बित किया था और अब उन्हें इस शर्त के साथ बहाल कर दिया है कि उनकी निलम्बन अवधि का निराकरण कोर्ट के निर्णय के आने पर लिया जायेगा।
ये 38 वनरक्षक वर्ष 2015 से वर्ष 2020 के बीच निलम्बित किये गये थे। इनमें शामिल हैं : सुधीर शर्मा सागर, राजेश सोलंकी सागर, रामचित्र कौशल सागर, ऋषिकेश टैगौर सागर, योगेन्द्र सिंह बाजोरिया सागर, संजय सिंह गुर्जर सागर, दलवीर सिंह सागर, ऋषिकेश शर्मा सागर, देशराज सिंह गुर्जर सागर, बृजेश राजपूत सागर, अविनाश बंसल खण्डवा, मनीष सिंह सतना, राहुल कुशवाह कूनो, पुष्पेंद्र कुशवाह कूनो, अरविन्द कुशवाह कूनो, जितेन्द्र पाण्डे छिन्दवाड़ा, जितेन्द्र वर्मा छिन्दवाड़ा, संदेश रघुवंशी छिन्दवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर छिन्दवाड़ा, मयंक सक्सेना छिन्दवाड़ा, राजेश कुमार वित्तल छिन्दवाड़ा, भागीरथ सिंह कैमोर छिन्दवाड़ा, मोहन सिंह छिन्दवाड़ा, रामनरेश सिंह बैतूल, राकेश सिंह गुर्जर गुना, कृष्णपाल सिंह गौर माधव नेशनल पार्क, अमित यादव शिवपुरी, विपनेश द्विवेदी नर्मदापुरम, राजा ठाकुर रायसेन, अभिनव शर्मा रायसेन, शरद यादव रायसेन, मुकेश शर्मा रायसेन, सेव कुमार तिलगाम बालाघाट, मानेंद्र पटेल बालाघाट, देवेन्द्र मोहतूरे बालाघाट, कृष्ण अवतार तोमर बालाघाट, सत्येन्द्र शर्मा बालाघाट एवं जितेन्द्र भदौरिया बालाघाट वनमंडल। बहाल किये गये इन वनरक्षकों की पदस्थापना संबंधित डीएफओ द्वारा की जायेगी।