स्वामी प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के 8 विधायक SP में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने कहा- अब यूपी में होगा बदलाव


Image Credit : twiter

स्टोरी हाइलाइट्स

यूपी सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी के आठ विधायक सपा में शामिल हो गए . अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार को पहले से ही पता था कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, इसलिए बाबा पहले ही गोरखपुर जा चुके थे....

यूपी सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी के आठ विधायक सपा में शामिल हो गए हैं. लखनऊ में पार्टी कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में विधायक सपा में शामिल हुए. सपा के साथ जाने वालों में स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशनलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति, चौधरी अमर सिंह शामिल हैं.

अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि, हमारे साथ मंच पर स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, रोशनलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति समेत कई नेता मौजूद हैं. खबर देने वालों को पता होगा कि लगातार विकेटों का नुकसान हो रहा है. हमारे बाबा सीएम क्रिकेट खेलना नहीं जानते लेकिन अब मैच उनके हाथ से निकल गया है. अखिलेश यादव ने कहा, 'हमने कुछ दिन पहले कहा था, 'मुख्यमंत्री जी, एक ऐसा शिक्षक रखिए जिसने बहुत कुछ किया हो, लेकिन अब उसके पास गणित का शिक्षक होना चाहिए.' अब यूपी से बीजेपी का खात्मा तय है.

भाजपा सरकार ने किसानों को लूट लिया : अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार को पहले से ही पता था कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, इसलिए बाबा पहले ही गोरखपुर जा चुके थे. इस सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने किसानों से वादा किया कि वह किसानों की आय को दोगुना करेंगे. लेकिन उन्होंने किसानों को लूट लिया है. यह भाजपा सरकार गरीबों को लूटने का काम कर रही है.

नीति के साथ चलेगी सरकार : 

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा सरकार धोखे की नीति पर चल रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे साथ आए तो वारंट जारी होने लगे है. हम कब से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ? अब साइकिल का हैंडल भी सही है और पहिए भी..! किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा करने वाली भाजपा ने सिर्फ धोखा दिया. जिस समय किसान भाइयों को खाद की जरूरत थी खाद नहीं मिली और खाद मिली भी तो खाद की बोरी से चोरी हो गई. इस बार यूपी में बदलाव होने वाला है.