यूपी की आगरा पुलिस ने भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिलायबल हाइटेक सिटी कॉलोनी में निवासरत सय्यद जावेद के घर पर दबिश देकर न्यायालय का नोटिस तामील कराया। सय्यद जावेद अहमद का पुत्र दाउद अहमद जो की आगरा जिले के अंतर्गत रहता है और धर्म परिवर्तन के एक मामले में फरार चल रहा है।
दाऊद के भोपाल स्थित घर पर आगरा पुलिस ने उसके पिता जावेद की मौजूगदी में भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित रिलायबल कॉलोनी के घर पर यूपी की आगरा पुलिस की टीम ने मनोज कुमार व अन्य तथा भोपाल गांधी नगर थाना पुलिस की टीम श्रीकृष्ण कटारिया और अनुराग के नेतृत्व में दबिश देकर धर्म परिवर्तन के मामले में फरार चल रहा दाऊद के भोपाल निवास पर न्यायालय का नोटिस तामील कराया।
इस करवाई के दौरान गांधीनगर थाना पुलिस का स्टाफ और यूपी की आगरा पुलिस का स्टाफ भी मौजूद रहा यूपी पुलिस की टीम ने दाऊद के पिता जावेद और उसके भाई को घर पर नोटिस तामील कराया और चस्पा कर पूरे कॉलोनी में लाउडस्पीकर से सर्वसाधारण अनाउंसमेंट भी कराया।
डॉ. नवीन आनंद जोशी