भोपाल: राज्य विधानसभा गत दिवस मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधायक बृज बिहारी पटैरिया के सवाल के जवाब में बताया कि सतना जिला अंतर्गत थाना जैतवारा में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर शासकीय कालेज जैतवारा के प्राचार्य की रिपोर्ट पर विश्वास सैल्स एण्ड सर्विसेज भोपाल के विरुध्द सरकारी निविदाओं में झूठे, कूटरचित दस्तावेज लगाने की 3 मार्च 2025 को की गई शिकायत पर अपराध क्रमांक 44/25 धारा 420 दर्ज किया गया है। इसमें पुलिस विवेचना कर रही है तथा साक्ष्य मिलने पर आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी और सम्पत्ति जब्ती की कार्यवाही की जायेगी। इस कंपनी के विरुध्द लोकायुक्त औरी ईओडब्ल्यु में प्रकरण दर्ज नहीं है लेकिन श्योपुर जिले के कोतवाली थाने और मंदसौर जिले के वायडीनगर थाना में भी प्रकरण दर्ज हुआ है। श्योपुर जिले के प्रकरण में खात्मा लगाने की कार्यवाही करने के कारण गिरफ्तारी नहीं की गई है जबकि मंदसौर जिले के प्रकरण में आरोपी को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के कारण गिरफ्तारी नहीं की गई है।
सीएसआर में व्यय :
विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी को राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बताया कि वर्ष 2021-22 से वर्ष 2024-25 तक कारपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी के तहत तीन कंपनियों ने कुल 16 करोड़ 62 लाख 57 हजार रुपये मैहर जिले में विभिन्न मदों पर किया।
इसमें केजेएस सीमेंट कंपनी ने 2 करोड़ 5 लाख 98 हजार रुपये, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने 6 करोड़ 15 लाख 26 हजार रुपये एवं आरसीसीपीएल कंपनी ने 8 करोड़ 41 लाख 33 हजार रुपये व्यय किये। यह व्यय कंपनी अपनी इच्छा एवं सुविधानुसार उपयुक्त परियोजनाओं का चयन कर करती है। इसके लिये सिर्फ कंपनी को सुझाव दिया जा सकता है कि वह किस प्रोजेक्ट में व्यय करे।