गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस के रिसाव से अफरा-तफरी, लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने दिक्कतें


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

घटना शहर के जेके रोड स्थित गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिंद फार्मा फैक्ट्री में दोपहर 3.30 बजे हुई, जहाँ एक केमिकल स्टोर से क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हुआ और गैस फैल गई, जिससे हड़कंप मच गया..!!

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में क्लोरीन गैस के रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें हुईं। SDM, SDRF, नगर निगम समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंची और गैस पर काबू पाया।

दरअसल भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार 13 अगस्त को दोपहर क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इससे लोगों को आँखों में जलन और साँस लेने में तकलीफ़ होने लगी।

गैस लीक होने की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

घटना शहर के जेके रोड स्थित गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिंद फार्मा फैक्ट्री में दोपहर 3.30 बजे हुई। जहाँ केमिकल स्टोर से क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हुआ और गैस फैल गई। जिससे हड़कंप मच गया।

इस मामले की जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुँचे। इधर, एसडीईआरएफ, नगर निगम की दमकल, पुलिस और बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुँचा। फैक्ट्री के बाहर गैस का रिसाव हो रहा था। कास्टिक सोडा डालकर गैस को निष्क्रिय किया गया। पूरी प्रक्रिया में एक घंटा लगा।

गैस के कारण फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों की आँखों से आँसू आने लगे। साथ ही उन्हें साँस लेने में भी तकलीफ़ हो रही थी। एसडीएम श्रीवास्तव समेत सभी लोग अपने चेहरे पर मास्क पहने हुए थे। एसडीएम ने बताया कि एक घंटे के अंदर गैस पर काबू पा लिया गया। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई।