छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में उद्योग लगाने कोई निवेशक नहीं आया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बड़ामलहरा विधानसभा में रोजगार उपलब्ध कराने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की स्थापना हेतु किसी निवेशक से प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है..!

भोपाल: राज्य विधानसभा में गत दिवस एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने विधायक रामश्री राजपूत को एक सवाल के जवाब में बताया कि छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा में रोजगार उपलब्ध कराने में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की स्थापना हेतु किसी निवेशक से प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। 

लेकिन निवेश को बढ़ाने के लिये सतत प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत संभाग एवं जिला स्तर पर इन्वेस्टर मीट एवं क्षेत्रीय इण्डस्ट्रियल कानक्लेव आयोजित किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा स्वयं उद्योग की स्थापना नहीं की जाती है बिल्क योजनाओं एवं नीतियों के माध्यम से उद्योगों की स्थापना में सहायता एवं सहयोग किया जाता है।