Bhopal:  मध्यप्रदेश के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में मिलेगी बस सुविधा, 1 जुलाई से चलेंगी बसें


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एमपी के 570 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में छात्राओं को आने जाने के लिए सरकार देगी बस की सुविधा, किराया होगा एक रुपया..!!

मध्य प्रदेश के 570 पीएम एक्सीलेंस कॉलेजे में छात्राओं को सरकार बस सुविधा उपलब्ध कराएगी। जिसमें राजधानी भोपाल का हमीदिया कॉलेज भी शामिल है। छात्राओं को कॉलेज आने-जाने के लिए बस के किराए के तौर पर  मात्र एक रुपया देना होगा।

राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेश भर के सरकारी कॉलेजों को पीएम एक्सीलेंस कॉलेजेस में क्रमोन्नत किया गया है। इनमें से 570 पीएम एक्सीलेंस कॉलेजेस में 1 जुलाई 2024 से बस सेवा शुरू की जा रही है। 

आपको बता दें कि इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इन कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि प्रत्येक जिले में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सचेंज बनाने के लिए 460 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। राज्य में करीब 570 सरकारी कॉलेज हैं। जिसमें एक जिले में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि प्रत्येक जिले में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सचेंज बनाने के लिए 460 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।