भोपाल: मप्र राज्य मंत्रालय वल्लभ भवन की रद्दी न उठाने के मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने फर्म मेसर्स दाता ट्रेडर्स मकान नंबर 694, मोतीनाला चांदनी चौक कासिम शहनाई की गली जबलपुर को तीन वर्ष के लिये ब्लेक लिस्ट कर दिया है।
इस फर्म से रद्दी उठाने का अनुबंध 9 अगस्त 2024 को हुआ था जिस पर फर्म ने कुछ रद्दी उठाई लेकिन शेष नहीं उठाई जिसके लिये कई बार उसे कहा गया। ब्लेक लिस्ट की गई इस फर्म की जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है तथा अब यह फर्म राज्य शासन के किसी भी विभाग एवं उपक्रमों में तीन साल तक कोई ठेका नहीं ले पायेगी।