भोपाल: मप्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सीआर यानि वार्षिक परफार्मेन्स अप्रैजल रिपोर्ट के संबंध में राज्य में पदस्थ आईएएस अधिकारियों द्वारा दिये अभ्यावेदनों के निराकरण के लिये मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में रेफरल बोर्ड का गठन किया है जिसमें अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णमाल सदस्य बनाये गये हैं जबकि कार्मिक विभाग के सचिव संयोजन नियुक्त किये गये हैं।
आईएएस अधिकारियों के सीआर संबंधी अभ्यावेदनों का निराकरण करने बोर्ड गठित

Image Credit : X