दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के करोंद इलाके से ISIS मॉड्यूल के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में एक बड़े बम विस्फोट की योजना बना रहा था। कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस की स्लीपर सेल ने दिल्ली से एक ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ और पूछताछ में भोपाल में एक आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद, एनआईए ने दिल्ली पुलिस की स्लीपर सेल के साथ मिलकर भोपाल में छापेमारी की और कथित आतंकी को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई।
यह कार्रवाई इतनी गोपनीय रखी गई थी कि इसकी जानकारी केवल मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी और कुछ अन्य अधिकारियों को ही थी, स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं थी।
भोपाल के करोंद इलाके से गिरफ्तार किया गया 21 वर्षीय आतंकी अदनान उर्फ अबू मोहम्मद आईएसआईएस मॉड्यूल का समर्थन करने वाले एक व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय था और पहले अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहता था। हालाँकि, गिरफ्तारी के डर से वह हर तीन महीने में अपना ठिकाना बदल लेता था। करीब एक हफ्ते पहले, उसने अशोका गार्डन इलाके में अपना किराए का कमरा खाली कर दिया और करोंद इलाके में रहने लगा। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ता रहा और अपनी रणनीति पर काम करता रहा। गिरफ्तार युवक के पास से कुछ संदिग्ध सामान और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भोपाल में पीएफआई, एचयूटी और मुजाहिदीन समेत कई प्रतिबंधित और देश विरोधी संगठनों के पदाधिकारी या समर्थक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दिल्ली में गिरफ्तार अदनान उर्फ मुहरिद से मिले संकेतों के बाद अदनान की गिरफ्तारी हुई है। ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे एक जज को धमकाने के आरोप में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 2024 में अदनान को भोपाल में गिरफ्तार किया था।
जब दिल्ली पुलिस की स्लीपर सेल, एनआईए के साथ मिलकर एक कथित आईएसआईएस आतंकी को लेकर भोपाल से दिल्ली गई, तो भोपाल पुलिस को इसकी सूचना मिली। इसके बाद भोपाल पुलिस सक्रिय हुई और उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि भोपाल में गिरफ्तार कथित आतंकी अपने परिवार के साथ रहता है।
पुराण डेस्क