उत्तर लटेरी वन परिक्षेत्र में 228 हैक्टेयर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पुलिस एवं एसएफ बल के सहयोग से यह अतिक्रमण हटा दिया है..!

भोपाल। प्रदेश के विदिशा वनमंडल अंतर्गत उत्तर लटेरी वन परिक्षेत्र के कम्पार्टमेंट 358, 359, 360 एवं 361 में कुल 388 हैक्टैयर क्षेत्र में अतिक्रमण था जिसमें से 160 हैक्टेयर क्षेत्र से वन अमले ने राजस्व, पुलिस एवं एसएफ बल के सहयोग से यह अतिक्रमण हटा दिया है तथा शेष 228 हैक्टैयर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये वन अधिनियम के तहत अतिक्रमाकों को नोटिस जारी किये गये हैं। 

वन विभाग के मुताबिक, उक्त वन क्षेत्र में नवीन अतिक्रमण के प्रयासों को विफल किया गया है।