हरियाली लाओ, नारे के साथ वन भवन सहित राजधानी के 100 स्थान पर बीज बैंक स्थापित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इस वर्ष 50 लाख से अधिक विभिन्न प्रजाति के फलों के बीच एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है..!!

भोपाल: राजधानी की हरियाली लाए सेवा समिति ने फलों के बीच एकत्रित करने के लिए अभिनव पहल शुरू की है। इस अभियान के तहत समिति ने वन भवन और हबीबगंज थाना सहित राजधानी के सो स्थान पर बीज बैंक की स्थापना की है। इस वर्ष 50 लाख से अधिक विभिन्न प्रजाति के फलों के बीच एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है।

समिति के प्रवक्ता राजेंद्र भारती ने बताया कि 15 अगस्त को वन भवन में बीज बैंक की स्थापना की है। इस बैंक का शुभारंभ पीसीसीएफ केम्पा के महेंद्र धाकड़ ने की है। बीज बैंक की स्थापना के साथ ही हरियाली सेवा समिति ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया है कि जुड़ी है हम सबकी जिंदगी फल खाकर फलों की गुठलिया व बीजों को बचाएं उन्हें कचरे में न फेंके। 

समिति ने कहा कि आप सभी फलों के बीज को धोकर और उसे सुखाकर सुरक्षित रखें और हमारी समिति के बीज बैंक के बॉक्स में दान कर दें। उन्होंने यह भी कहा कि हो सके तो अपने आस-पास के जंगलों और नदियों-तालाबों के किनारे लगा दें। ताकि वह वृक्ष बनकर फिर से फल प्रदान करें और वन्य जीवों को पशु-पक्षियों को भरपेट भोजन मिल सके और हम सबको सस्ते फल। इस प्रयास से किसानों की फसल को भी पक्षियों से बचाया जा सकता है।

समिति की प्रवक्ता भारतीय ने बताया कि हमारी संस्था की दाना पानी के निकट एक नर्सरी है जहां फलदार और अन्य छायादार वृक्षों के बीज से पौधे तैयार किए जाते हैं और उन्हें निशुल्क वितरित किया जा रहा है। समिति के प्रवक्ता का दावा है कि वह हर साल 2 लाख से अधिक पौधे निशुल्क के वितरित करते है। उनका यह पहल राजधानीवासियों को हरियाली के प्रति जागृत करना है। 

उन्होंने कहा कि इसलिए हमने नारा दिया है कि हरियाली ले जिंदगी बचाए। राजेंद्र भारतीय लोक गायक भी हैं और वे इसके जरिए भी अभियान को हवा दे रहे हैं। समिति की टैगलाइन दी है कि 'सांसें हो रही हैं कम आओ वृक्ष लगाएं हम। बीज बचाओ वृक्ष लगाओ प्रदूषण से देश बचाओ'।