भोपाल: सीबीआई ने आम आदमी पार्टी की सिंगरौली जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता वैश्य की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार के उपक्रम एनसीएल सिंगरौली के जीएम चाल्र्स जस्टर, मैनेजर हर्षवर्धन मिश्रा तथा अन्य के विरुध्द दो एफआईआर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दर्ज की है। इन आरोपियों ने वर्ष 2020-2021 के दौरान ग्रेड सी के 88 पदों की भर्ती में धांधली की थी।
इसी परीक्षा में 4 हजार 594 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 3 हजार 539 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। इसके सोनेबाड़ा वाराणसी, सिंगरौली एवं जबलपुर में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। वारणसी परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र बेचे गये थे जिसमें 88 में से 65 उम्मीदावार चयनित हो गये थे। सौ में से 90 से ज्यादा अंकों का भी उम्मीदवारों ने स्कोर किया था।
लेनदेन की इस धांधली की पहले मप्र पुलिस में शिकायत की गई थी जिसकी एसटीएफ ने जांच की थी परन्तु मामला केंद्रीय उपक्रम का पाने से इस शिकायत को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। अब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।