भोपाल: मप्र कैडर 2014 बैच के आईएफएस अधिकारी एवं सिवनी उत्तर वन मंडल के डीएफओ डॉ महेंद्र सिंह उईके को एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह ने पीएचडी प्रदान की है। शोधार्थी महेंद्र सिंह उईके ने 'गढ़ा-मण्डला के गोड शासकों के प्रमुख दुर्ग - एक ऐतिहासिक' अध्ययन विषय पर डॉ. मनीषा दीक्षित, इतिहास विभाग के निर्देशन एवं डॉ. मशकूर अहमद कादरी सह- शोध निर्देशन में यह शोध कार्य पूरा किया है।
इस हेतु विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, पूजा मलैया एवं रति मलैया प्रतिकुलाधिपति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. पवन कुमार जैन की अध्यक्षता में मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई। मौखिकी परीक्षा हेतु प्रो. अलकेश चतुर्वेदी, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर को आमंत्रित किया गया था, उन्होंने पीएचडी. मौखिकी परीक्षा विधिवत् सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर प्रो. आरसी जैन, अधिष्ठाता, कला एवं मानविकी संकाय, डॉ. निधि असाटी अधिष्ठाता बेसिक एण्ड एपलाइट साइंस, डॉ. आशीष कुमार जैन, संस्कृत विभागाध्यक्ष, प्रो. सूर्यनारायण गौतम, प्रो. उषा खंडेलवाल, डॉ. विवेक गेडाम, सहायक निदेशक, शोध विकास विभाग, डॉ. सिराज खान, डॉ. प्रमिला कुशवाहा, डॉ. वन्दना पाण्डेय, डॉ. वंदना शुक्ला, डॉ. विजय कुमार साहू, डॉ दीपक रजक, डॉ. दुर्गा महोबिया, डॉ विजयलक्ष्मी, डॉ. असलम खान सहायक प्राध्यापक, शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय, दमोह, ईशा सचदेव, प्रभात कुमार अहिरवार सहित सभी प्राध्यापक एवं रवि शंकर राय, विराग जैन शोधार्थी भी उपस्थित रहे।
गणेश पाण्डेय