CM मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की दी बधाई, PM मोदी को भी दी जन्मदिन की बधाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की..!!

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अपने आवास पर पूजा की। सीएम ने अपने निवास स्थित तकनीकी कक्ष में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर  सीएम मोहन यादव ने कहा, "मैं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। 

सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का भी जन्मदिवस है, मैं उनको बधाई देता हूं।"

आपको बता दें, 17 सितंबर मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, इस मौके पर बीजेपी मध्य प्रदेश में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी। सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। 

इसके साथ ही प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बीजेपी का सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा।