हास्य अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, अंतिम संस्कार आज


स्टोरी हाइलाइट्स

कैंसर से जूझ रहे थे अभिनेता जूनियर महमूद, नाजुक बनी हुई थी तबीयत

जूनियर महमूद के नाम से मशहूर अभिनेता नईम सैय्यद का रात 2 बजे मुंबई में निधन हो गया। वे पेट के कैंसर से पीड़ित थे  उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर की प्रार्थना के बाद सांताक्रूज़ कब्रिस्तान में किया जाएगा।

जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके पारिवारिक मित्र ने की। अभिनेता जूनियर महमूद कैंसर से जूझ रहे थे। उनका पेट का कैंसर फोर्थ स्टेज पर था और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी।

जूनियर महमूद ने 60 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2019 तक काम किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल भी किये। साल 2019 में उन्हें टीवी शो 'तैनाली राम' में देखा गया था। इसके बाद से वह एक्टिंग से दूर थे।

हाल ही में अभिनेता जीतेंद्र भी ज़िंदगी से जंग लड़ रहे जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे थे। जीतेंद्र ने जूनियर महमूद के साथ कई हिट फिल्म की हैं। फ़िल्मी पर्दे के साथ रियल लाइफ में भी जीतेन्द्र और जूनियर महमूद अच्छे दोस्त रहे हैं।

ऐसे में जीतेन्द्र जब जूनियर महमूद के घर पहुंचे थे  तो उनकी हालत देखकर भावुक हो गए। अपने दोस्त की खराब हालत देखकर जीतेन्द्र अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए और फूट-फूटकर रोने लगे थे।