नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने स्थानीय निकायों में सोलर लाइट लगाने से हाथ खींचे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ऊर्जा विभाग ने सोलर लाइट, सोलर ट्री, सोलर स्टड एवं सोलर हाईमास्ट लगाने से हाथ खींच लिये हैं..!!

भोपाल: मप्र के नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति ने स्थानीय निकायों जिनमें नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थायें शामिल हैं, में सोलर लाइट, सोलर ट्री, सोलर स्टड एवं सोलर हाईमास्ट लगाने से हाथ खींच लिये हैं। समिति ने अपनी एक बैठक में यह निर्णय लिया है। 

बैठक के कार्यवाही विवरण में बताया गया है कि स्थानीय निकाय बहुधा विभिन्न शासकीय राशि से या कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की राशि से सोलर स्ट्रीट लाइट आदि उपकरण स्थापित करा लेते हैं जिनकी संरचना में सोलर पैनल की नियमित सफाई दुष्कर है जिसके कारण कुछ समय में ये उपकरण निष्प्रभावी हो जाते हैं और राशि व्यर्थ हो जाती है। इसलिये समिति ने निर्णय लिया है कि अब सोलर लाइट, सोलर ट्री, सोलर स्टड एवं सोलर हाईमास्ट लगाने के कार्य न किये जायें। इस निर्णय से नगरीय प्रशासन एवं पंचायत विभाग को भी अवगत करा दिया गया है।