Lance Naik Dinesh Kumar Martyred: ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी फिर से शुरू हो गई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार जवान घायल बताए जा रहे हैं।
एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने लिखा कि, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारी लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 7 मई को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवा दी यहां राजकीय सम्मान के साथ लांस नायक दिनेश (32) का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद दिनेश जम्मू-कश्मीर में पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। दिनेश पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाइयों के अलावा तीन चचेरे भाई भी सेना में देश की सेवा कर रहे हैं।
शहीद के पिता दया चंद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उसने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने बताया कि शहीद दिनेश के अलावा उनके दो बेटे और दिनेश का पांच साल का बेटा दर्शन और सात साल की बेटी काव्या भी है। वह उन्हें भी देश की सेवा के लिए भेजेंगे। उन्होंने कहा कि दिनेश का छोटा भाई कपिल जम्मू-कश्मीर में और हरदत्त भोपाल में तैनात है।
हरियाणा के जवान दिनेश कुमार शर्मा की शहादत पर सीएम सैनी समेत कई बड़े नेताओं ने दिनेश की शहादत पर दुख जताया है।
सीएम सैनी ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,
"ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी का सामना करते हुए मां भारती के वीर सपूत, पलवल, हरियाणा के सपूत जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। आपकी शहादत पर हर देशवासी को गर्व है। यह देश आपके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। इस शहादत को मेरा सलाम..