460 रुपये कम वेतन मिलने के कारण दी पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वन मुख्यालय में कार्य आयोजना एवं भू अभिलेख शाखा में एपीसीसीएफ पद पर मनोज अग्रवाल बैच वर्ष 1993 पदस्थ थे, जिन्हें 30 वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नति मिलनी थी परन्तु 32 वर्ष की सेवा होने के बाद भी उन्हें पद रिक्त न होने से पदोन्नति नहीं मिल सकी थी..!!

भोपाल: राज्य शासन ने वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी को पीसीसीएफ के पद पर इसलिये पदोन्नति प्रदान की है क्योंकि उसे मात्र 460 रुपये कम वेतन मिल रहा था। वन मुख्यालय में कार्य आयोजना एवं भू अभिलेख शाखा में एपीसीसीएफ पद पर मनोज अग्रवाल बैच वर्ष 1993 पदस्थ थे, जिन्हें 30 वर्ष की सेवा के बाद पदोन्नति मिलनी थी परन्तु 32 वर्ष की सेवा होने के बाद भी उन्हें पद रिक्त न होने से पदोन्नति नहीं मिल सकी थी। 

इसके कारण वे 460 रुपये कम वेतन प्राप्त कर रहे थे। केबिनेट की स्वीकृति से एक पद और निर्मित कर अब मनोज अग्रवाल को पीसीसीएफ पद पर पदोन्नति दे दी गई है जिससे उनके वेतन में 460 रुपये की वृध्दि हो जायेगी। लेकिन उन्हें यह लाभ बैकडेट से नहीं मिलेगा।पदोन्नति के बाद अग्रवाल की शाखा पूर्ववत रखी गई है।