प्रदेश के चयनित 54 बांधों की निगरानी अब स्वान के माध्यम से होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बांध जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये गये हैं..!!

भोपाल: मप्र के आपदा प्रबंधन हेतु चयनित 54 प्रमुख बांधों की सुरक्षा संबंधी निगरानी अब सरकारी स्वान कनेक्शन यानि स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के माध्यम से होगी। ये बांध जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि इन बांधों की सुरक्षा हेतु सुव्यस्थित निगरानी सिस्टम बनाने हेतु नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट, डेम रिहेबिलियेशन एण्डइम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट और डेम सेफ्टी अंतर्गत सुपरवाइजरी कण्ट्रोल एण्ड डाटा एक्वीजिशन/रियल टाइम डाटा एक्विजिशन सिस्टम/सीसीटीवी के कार्य किये जा रहे हैं जिनके माध्यम से निगरानी हेतु इंटरनेट कनेक्शन बाधित होने एवं स्पीड कम होने के कारण परेशानियां आ रही हैं। 

इसलिये राज्य सरकार के स्वान कनेक्शन को स्थापित करने के लिये राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम से कहा गया है। निगम ने फिजिबिलिटी टेस्ट के बाद चार स्थानों पर रिलायसंस जिओ इन्फोकाम लिमिटेड और 7 स्थानों पर भारती एयरटेल लिमिटेड को आवश्यक उपकरण लगाने का कार्यादेश दिया गया है। 

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बोधी आरडी अहिरवार ने अपने विभागीय कमाण्ड एरिया और एनवीडीए को इन चयनित 54 प्रमुख बांधों पर उक्त दोनों कंपनियों को स्वान कनेक्शन स्थापित करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये कहा है।