MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश का सियासी माहौल भी काफी गरम हैं. बीजेपी की तरफ से निकल रहीं ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को टक्कर देने के लिए कांग्रेस भी ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकालने जा रही हैं.
इसके लिए कांग्रेस ने मास्टर प्लान तैयार किया है. आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में यात्रा को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें बताया गया कि कांग्रेस मंगलवार यानी 19 सितंबर से प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है.
यह यात्रा एक साथ सात स्थानों से शुरू की जाएगी. जो सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा 15 दिन में तय करेगी. इस दौरान हर एक विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी सभा और कई छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं होंगी.
ये 7 यात्राएं प्रदेशभर में करीब 15 दिनों में 11 हजार 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान कई स्थानों पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करेंगे. बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के समापन से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस की ये यात्रा शुरू होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य है कि प्रदेश की जनता को गुमराह करने और डराने की राजनीति से जनता को सावधान किया जाए. इस दौरान कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी पुरज़ोर तरीके से उठाएगी.
इस यात्रा के दौरान कमलनाथ हर एक विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग मौके पर मौजूद रहेंगे. वहीं, ख़बरों की माने तो नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1,600 KM तक नेतृत्व करेंगे, अरुण यादव 1,700 KM, कमलेश्वर पटेल 1,900 KM, अजय सिंह राहुल 1,400 KM, सुरेश पचौरी 1,400 KM, कांतिलाल भूरिया 1,700 KM और जीतू पटवारी 1,700 KM तक यात्रा का नेतृत्व करेंगे.