भोपाल: राज्य विधानसभा में गत दिवस विधायक राजेश कुमार शुक्ला के सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि हरीतिका स्वयं सेवी संस्था द्वारा कार्बन क्रेडिट हेतु छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मामौन, ग्राम पंचायत कसार, ग्राम पंचायत कुपिया, ग्राम पंचायत मझगुवांकलां, ग्राम पंचायत पतरा, ग्राम पंचायत बक्सोई एवं ग्राम पंचायत अनगौर में कुल 116.5 हैक्टेयर शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण किया गया है जिसके लिये ग्राम पंचायतों से कोई अनुबंध नहीं है बल्कि वृक्षारोपण कार्य ग्राम सभा के प्रस्ताव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सटई के अनुमति पत्र के आधार पर किये गये हैं।
छतरपुर में एनजीओ द्वारा वृक्षारोपण करने का अनुबंध नहीं अनुमति है

Image Credit : X