डिण्डौरी के डीएफओ पुनीत सोनकर को चेतावनी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अपनी बहन से योग शिविर करवाने पर मिली ‘भविष्य में सचेत रहने’ की सलाह..!!

भोपाल: डिण्डौरी वनमंडल के डीएफओ पुनीत सोनकर को राज्य शासन ने अनियमितता की शिकायत पर भविष्य में सचेत रहने की चेतावनी दी है।
सोनकर ने अपने कार्यकाल में अपनी बहन से योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाया था। 

भले ही इसके लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया, लेकिन रिश्तेदार को लाभ पहुंचाने की शिकायत शासन तक पहुंची। मामले की जांच के बाद शासन ने उन्हें केवल चेतावनी देकर मामला नस्तीबद्ध कर दिया।