मंडला जिले में डोलोमाइट की खदान नीलाम होगी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मंडला जिले के ग्राम मुगदरा में 2.520 हैक्टेयर वाली डोलोमइट खदान की नीलामी होगी..!

भोपाल: प्रदेश के मंडला जिले के ग्राम मुगदरा में 2.520 हैक्टेयर वाली डोलोमइट खदान की नीलामी होगी। इसे राज्य खनिज निगम दस साल के पट्टे पर देगा। इस खदान में पहले वर्ष की मात्रा 83 हजार टन तय की गई है तथा न्यूनतम आरक्षित मूल्य 115 रुपये प्रति टन निर्धारित किया गया है। निगम ने बिड जारी करते हुये तकनीकी प्रस्ताव एवं वित्तीय निविदा जमा करने की तिथि तय की है। बिड सिक्युरिटी की राशि 27 लाख रुपये नियत की गई है।